News Vox India
खेती किसानीबाजारशहर

स्टाल लगाकर  बीजों का किया जायेगा वितरण , जाने यह पूरी खबर 

 

बरेली।  जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक ने बताया कि जनपद में संचालित योजना एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अन्तर्गत संकर (हाइब्रिड) सब्जी यथा- कद्दू, बैंगन, फूलगोभी, भिन्डी, खीरा, तरोई, करेला, लौकी, पत्तागोभी, टमाटर एवं पुष्प क्षेत्र विस्तार के अन्तर्गत गेंदा एवं मसाला कार्यक्रम के अन्तर्गत प्याज, अनुसूचित जाति -जनजाति के कृषकों हेतु औद्यानिक विकास योजना (राज्य सेक्टर) कद्दू वर्गीय-संकर शिमला मिर्च, मसाला मिर्च, धनिया, लहसुन, गुलाब कटिंग एवं गेंदा आदि में सब्जी बीज आपूर्ति किये जाने हेतु 06 कम्पनियॉ इम्पैनल्ड की गयी हैं  ।

इनमें  मैसर्स कलश सीड्स प्रा0लि0्, मैसर्स बापना सीड्स प्रा0लि0, मैसर्स नामधारी सीड्स प्रा0लि0, मैसर्स इन्डा-अमेरिकन सीड्स(इण्डिया) प्रा0लि0, मैसर्स एडवांटा इन्टरप्राइजेज लि0, मैसर्स नामदेव उमाजी एग्रीटेक (इण्डिया) प्रा0लि0 एवं पुष्प क्षेत्र विस्तार के बीज आपूर्ति हेतु 03 कम्पनी इम्पैनल्ड की गयी है जो कि मैसर्स अमित फलोरीटेक, मैसर्स नारायणी सेल्स कारपोरेशन एवं मैसर्स एडबांस बायोकेयर इनपुट्स हैं।

निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, लखऊ द्वारा निर्धारित दिनांक 28 दिसंबर 2023 को प्रातः 10.00 बजे से कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी 100 फुटा रोड डेलापीर के प्रागंण में उक्त कम्पनियों/संस्थाओं द्वारा स्टाल लगाकर योजनान्तर्गत बीजों का वितरण किया जायेगा।

जिला उद्यान अधिकारी ने इच्छुक कृषकों/लाभार्थियों को सूचित किया है कि वह योजना का लाभ लेने हेतु 2 फोटो, आधार की छायाप्रति, बैक पासबुक की छायाप्रति एवं खतौनी लेकर निर्धारित दिनांक को उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Related posts

बरेली : दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां की सरपरस्ती में दरगाह पर अदा की जाएगा उर्स-ए-ताजुशशरिया के कुल की रस्म

newsvoxindia

बरेली की डेलापीर सब्जी मंडी में यह है सब्जियों के दाम , देखें यह लिस्ट ,

newsvoxindia

फर्जी लाइसेंस पर हथियार रखने के मामले में वकील गिरफ्तार, 4 हथियारों के साथ 60 कारतूस बरामद

newsvoxindia

Leave a Comment