News Vox India
धर्मयूपी टॉप न्यूज़शहरशिक्षास्पेशल स्टोरी

बरेली में क्रिसमस की रही धूम , चर्चो में सुबह से लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़,

  1. बरेली में क्रिसमस की धूम, 
    Advertisement
  2. सुबह से शहर के सभी चर्च श्रद्धालुओं से रहे गुलजार
  3. ईसाई समाज के लोगों ने एक दूसरे से गले लगकर क्रिसमस की दी शुभकामनाएं,

 

यूपी की बरेली शहर में सोमवार   सुबह से ही क्रिसमस की त्योहार की धूम रही । शहर के सभी चर्चो में सुबह से ही  प्रार्थना का दौर शुरू हुआ । इस दौरान कैरल सिंगिंग से चर्च क्वायर ने प्रभु यीशु के जन्म का संदेश और बधाई बरेली में श्रद्धालुओं को दी। क्रिसमस पर शहर के सभी चर्चो में प्रभू ईशू मसीह के जन्मदिवस पर प्रार्थनासभा का आयोजन किया गया और लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर लोगों ने एक दूसरे को प्रभु यीशु के जन्म की शुभकामनाएं दी।

 

 

हालांकि सुबह से ही प्रार्थना और बाइबिल पाठ के साथ क्रिसमस की सुबह हुई और चर्च लोगों से गुलजार हो गया। चर्च में प्रभु ईशू मसीह के जन्मदिन पर विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन हुआ।  फिर देश व समाज  के लिये अमन व शांति की दुआएं  की और कैरल सिंगिंग से प्रभु यीशु का गुणगान किया। जिसमें उन्होने क्रिसमस आया है खुशियां लाया है, पास आओ विश्वासियों, आनंद करते आओ आदि कैरल गाकर श्रद्धालुओं को आनंदित किया। बरेली के आईवीआरआई के पास स्थित सेंट पॉल मेथलोडिस्ट चर्च समेत शहर के सभी चर्च में विशेष सजावट की गई थी।

 

 

बरेली में क्रिसमस की धूम

सुबह से शहर के सभी चर्च श्रद्धालुओं से रहे गुलजार

ईसाई समाज के लोगों ने एक दूसरे से गले लगकर क्रिसमस की दी शुभकामनाएं

Related posts

कांग्रेस गजब पार्टी है – मैच चल रहा गुजरात में और राहुल बाबा बल्ला भांज रहे महाराष्ट्र में – शिवराज सिंह चौहान

newsvoxindia

सिपाही को गोली मारकर घायल करने आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार , चंद घंटे में मामले का किया खुलासा 

newsvoxindia

बरेली में  इन्वेस्टर्स समिट का हुआ आयोजन , उद्यमियों ने सरकार के साथ विकास की तस्वीर खींचने में दिखाई ललक ,

newsvoxindia

Leave a Comment