आंवला। विश्व हिन्दू परिषद के आयाम दुर्गा वाहिनी एवं मातृ शक्ति का मई माह में लगने बाले प्रांतीय अभ्यास वर्ग को लेकर एक बैठक नगर के सरस्वती शिशु मन्दिर में आयोजित हुई। बैठक दो सत्रों में चली जिसमें प्रथम सत्र में विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री राजेश कुमार द्वारा वर्ग की संचालन समिति के साथ बैठक की गयी , जिसमे वर्ग को बिन्दु वार सफल बनाने मंत्र दिया गया तथा दूसरे सत्र में वर्ग की व्यवस्थाओं में लगे कार्यकर्ताओं उनकी व्यवस्था के दायित्वों को विस्तार से समझाया व विशेष रूप से आंवला नगर व आस पास के प्रखण्डों के कार्यकर्ताओं को वर्ग की तैयारियों में लग जाने का आवाहन किया।
इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सहमंत्री मुकेश शुक्ल, प्रान्त धर्म प्रसार प्रमुख मुकुंद, प्रांत सह समरसता प्रमुख त्रिभुवन सिंह महाराज, प्रान्त संयोजिका मातृ शक्ति हिमाचल जानौद ,प्रान्त सहसंयोजिका शशिबाला वाष्ण्रेय, क्षेत्रीय संयोजिका दुर्गा वाहिनी रीना, विभाग संगठन मंत्री देवेंद्र कुमार विभाग मंत्री मानवेन्द्र प्रताप राणा , जिला अध्यक्ष संजय भदौरिया , जिला मंत्री धमेंद्र कुमार, नगर अध्यक्ष दुर्गेश सक्सेना ,नगर उपाध्यक्ष गोपाल सिंह ,नगर मंत्री मनोज प्रजापति , नगर संयोजक आशीष हिन्दू , सहसंयोजक शक्ति सिंह ,मझगवां प्रखंड अध्यक्ष शिवांश शर्मा ,आदित्य चौहान अभय चौहान, अभय राज ,वैभव शर्मा ,विशाल शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।