News Vox India
शहर

एसएसपी सहित पुलिस स्टाफ ने पत्रकारों के साथ खेली होली , एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं ,

बरेली |  रिजर्व पुलिस लाइन के रविंद्रालय में आज होली  मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जिले के पुलिस अधिकारियों सहित पत्रकार शामिल हुए | कार्यक्रम का संचालन एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह  ने किया इसके बाद एसपी क्राइम मुकेश कुमार ने मंच को संभाला उन्होंने सबसे पहले पत्रकारों को सपरिवार होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि आप सभी की जिंदगी में उत्साह और खुशियां बनी रहे और आप सभी तरक्की करते रहे |

एसएसपी रोहित सजवाण ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस और पत्रकार समाज के महत्वपूर्ण अंग है दोनों में सहानुभूति के साथ आपसी सामंजस्य जरुरी है | उन्होंने यह भी कहा जिस तरह से एडीजी कार्यालय में होली बनी इसके बाद उनकी तरफ से होली का कार्यक्रम आयोजित हुआ , वह चाहते है कि यह परम्परा आगे भी चलती रहे | उन्होंने पत्रकारों को सपरिवार होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि आप लोग अपने जॉब में तरक्की करें  ऐसी उनकी इच्छा है | एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने भी सभी पत्रकारों को होली की शुभकामनाएं दी |

कार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकारों एवं पुलिस अधिकारीयों  ने होली खेली और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी , पत्रकारों ने भी समस्त पुलिस स्टाफ  द्वारा पत्रकारों के लिए आयोजित कार्यक्रम की तारीफ की और कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए ताकि  समाज की बेहतरी के पुलिस और मीडिया में तालमेल बना रहे |

कार्यक्रम में एसपी सिटी रविंद्र कुमार के साथ  सीओ आशीष कुमार, के साथ वरिष्ठ पत्रकार अवनीश पांडेय , संजय शर्मा ,अशोक गुप्ता , अरविन्द शाक्य ,विनय चौहान , प्रदीप पुष्कर , अभिनव , मनवीर यादव , शमी , अंश माथुर ,अभिषेक , अरुण कुमार , डॉक्टर आसिफ अंकुर चौधरी , दीपक शर्मा , अनूप मिश्रा , ताहिर , बीएस चंदेल , धर्मेंद्र रस्तोगी , प्रवीण शर्मा , गुलरेज खान    के साथ कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे |

Related posts

सोना -चांदी के दामों में आई कमी , यह है आज के भाव। 

newsvoxindia

 बड़ी बेटी का मंगेतर शादी से दो माह पूर्व छोटी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया, मुकदमा दर्ज

newsvoxindia

हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाये : डीएम शिवाकांत ,

newsvoxindia

Leave a Comment