मीरगंज। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के पट्टी गांव के पास खेत में भैंस चराने को लेकर हुए झगड़े में गांव के ही युवक ने महिला को लाठी डंडों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। जिसे परिजन घायल अवस्था में लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गंभीर चोटे आई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित मीना पत्नी वीरपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पट्टी गांव में वह अपनी भैंस चरा रही था। इसी दौरान शाम करीब पांच बजे के समय गांव का ही प्रेमपाल पुत्र चुन्नी लाल दारू पीकर आया और लाठी -डंडों से मुझे अकेला पाकर हमला कर दिया और जमकर पीटा। शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास के मौके पर पहुंचे और बचाया।मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।