शीशगढ़। घर में टूटे पड़े बिजली के नंगे तार पर पैर पड़ने पर विजली के करंट से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतका असराना पत्नी सदाकत हुसैन उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी मोहल्ला ऊँचा गौड़ी निवासी थी।कस्बे के ही मोहल्ला कंचन कुंआ निवासी मृतका के पिता बकील अहमद उर्फ बड़े ने बताया कि उनकी बेटी अपनी ससुराल में आज रविवार सुबह 8 बजे चाय बनाने को किचिन में पहुंची थी।
Advertisement
किचिन में बिजली का तार टूटा पड़ा था।बेटी नंगे पाँव थी उसका पैर टूटे तार पर पड़ने से जोरदार करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गईं।उनका दामाद दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था ।वह तीन दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था ।मृतका की शादी 8 साल पहले हुई थी।उसके 15 दिन की एक बेटी भी है।