News Vox India
शहर

15 दिन की बच्ची की मां की बिजली का करंट लगने से मौत ,

शीशगढ़। घर में टूटे पड़े बिजली के नंगे तार पर पैर पड़ने पर विजली के करंट से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतका असराना पत्नी सदाकत हुसैन उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी मोहल्ला ऊँचा गौड़ी निवासी थी।कस्बे के ही मोहल्ला कंचन कुंआ निवासी मृतका के पिता बकील अहमद उर्फ बड़े ने बताया कि उनकी बेटी अपनी ससुराल में आज रविवार सुबह 8 बजे चाय बनाने को किचिन में पहुंची थी।

Advertisement

 

 

 

किचिन में बिजली का तार टूटा पड़ा था।बेटी नंगे पाँव थी उसका पैर टूटे तार पर पड़ने से जोरदार करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गईं।उनका दामाद दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था ।वह तीन दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था ।मृतका की शादी 8 साल पहले हुई थी।उसके 15 दिन की एक बेटी भी है।

Related posts

देखिये पंचांग , जानिए आज कौनसा समय आपके लिए सबसे ज्यादा शुभ ,

newsvoxindia

रबड़ फैक्ट्री की भूमि वापस लेने की मांग को लेकर व्यापार मंडल ने खोला  मोर्चा ,

newsvoxindia

जसिका हॉस्पिटल में लगा मेडिकल कैम्प,उमड़ी मरीजों की भीड़,202 मरीजों का हुआ फ्री उपचार

newsvoxindia

Leave a Comment