धरने पर बैठे राहुल गांधी को कांग्रेसियों के साथ लिया गया हिरासत में ,

SHARE:

दिल्ली : कांग्रेस नेता  राहुल गांधी को पुलिस  ने  विजय चौक पर  प्रदर्शन के दौरान हिरासत में ले लिया गया।  वह प्रदर्शन के लिए कांग्रेसी नेताओं के साथ सड़क पर बैठ थे।  राहुल गांधी अपनी मांगो के समर्थन में 30 मिनट तक रोड़ पर बैठे।  इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर बस में अन्य कांग्रेसियों के साथ बीएस में बैठा लिया गया।  खबर यह भी है राहुल गाँधी की  मां सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ अभी भी जारी है। बाद में राहुल गांधी  ने सरकार पर ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि  सरकार की तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते। सरकार पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग करके, हमें गिरफ़्तार करके भी कभी चुप नहीं करा सकती।’सत्य’ ही इस तानाशाही का अंत करेगा।

 दूसरी तरफ नेशनल हेराल्ड मामले में उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दूसरे दौर की पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय बुलाया गया था।  सोनिया गांधी के साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी जांच एजेंसी के कार्यालय  भी पहुंची थी । बता दे कि पार्टी के चार सांसदों को निलंबित किए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस सांसद संसद में विपक्ष को “चुप” करने का विरोध कर रहे थे।  राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च करने वाले  सांसदों को विजय चौक चौराहे पर रोक दिया गया। वही  कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाते हुए कहा  कि हम पुलिस के नियमों के मुताबिक ही विरोध कर रहे हैं. पीएम मोदी और अमित शाह द्वारा विपक्ष को पूरी तरह से नष्ट करने और हमारी आवाज दबाने की साजिश कर रहे है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!