News Vox India
राजनीतिशहर

निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने वाले 23 कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 

आंवला। आंवला एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर एन राम ने निर्वाचन 2024 के निर्वाचन आयोग के निर्देशनानुसार 24 आंवला लोकसभा में समाविष्ट विधानसभा 126 आंवला में हुए मतदान में ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमें 23 कर्मचारियों ने निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही की है। जिसमें तोताराम सफाई कर्मचारी जिला पंचायत राज अधिकारी बरेली, चंद्रपाल सफाई कर्मचारी क्रमिक नगर निगम बरेली, आंचल शर्मा प्रधानाध्यापक खंड शिक्षा अधिकारी क्यारा, हरिराम चतुर्थ श्रेणी जिला समाज कल्याण अधिकारी बरेली, मोहम्मद राहिल खान सहायक अध्यापक एफ आर इस्लामियां इंटर कॉलेज बरेली, राधिका शर्मा सहायक अध्यापक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आंवला, लक्ष्मीकांत शुक्ला सहायक अध्यापक खंड शिक्षा अधिकारी बरेली, आदर्श सक्सेना शिक्षामित्र बहेड़ी, मोहम्मद फैसल कनिष्ठ सहायक खलील हायर सेकेंडरी स्कूल बरेली, भोलेनाथ मेठ चतुर्थ श्रेणी अधिशासी अभियंता प्रांतीय विभाग बरेली, सदन गंगवार सहायक अध्यापक खंड शिक्षा अधिकारी बहेड़ी, पिंकी कुमारी शिक्षामित्र खंड शिक्षा अधिकारी मझगवां, राधा देवी शिक्षामित्र खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर, विनीता शर्मा शिक्षामित्र खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर, मीनू शर्मा सहायक अध्यापक खंड शिक्षा अधिकारी मीरगंज,   बालकिशन सहायक अध्यापक विकासखंड भदपुरा, तारेश सहायक अध्यापक बरेली, पंकज कुमार शर्मा फोटोग्राफर बरेली, सचिन मुरारी शर्मा प्रधानाध्यापक बरेली, प्रदीप कुमार खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर, तरन्नुम खानम प्राइमरी अध्यापक खंड शिक्षा अधिकारी मीरगंज, महेंद्र पाल शिक्षामित्र बरेली, यश अग्रवाल कनिष्ठ सहायक अधिशासी अभियंता जल निगम बरेली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Related posts

आर्य समाज अनाथालय प्रंगरण में  मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस,

newsvoxindia

शाहजहांपुर में मनाया गया योग दिवस, कई आलाधिकारी रहे मौजूद,

newsvoxindia

 छज्जा गिरने से महिला की मौत, कई घायल

newsvoxindia

Leave a Comment