सिरौली। शनिवार की सुबह तड़के आई आंधी और बारिश के चलते सिरौली क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सेवा पूरी तरह से प्रभावित हो गई। भीषण गर्मी होने की वजह से परेशान होते रहे। बिजली न होने पर क्षेत्र वासियों को पानी की किल्लत से भी जूझना पड़ा। और वहीं विद्युत से चलने वाले सभी कारोबार ठप रहे।
Advertisement
शनिवार की सुबह ही सभी विद्युत कर्मी मौके पर पहुंचे तथा पूरी विद्युत लाइन की जांच की। जानकारी देते हुए लाइनमैन इंद्रभान ने बताया कि अलीगंज आंवला मार्ग पर दो अलग अलग पोलो की इंसुलेटर कट गए हैं। जिसको लेकर 33 केवी विद्युत लाइन ब्रेकडाउन में आ गई। चटक भरी धूप में विद्युत कर्मियों के आठ घंटे कड़े प्रयास के बाद शनिवार की दोपहर 3 बजे विद्युत आपूर्ति सेवा सुचारु रूप से चालू हो पाई तब जाकर क्षेत्र की जनता ने राहत की सांस ली।