News Vox India
शहर

फतेहगंज पूर्वी में एक साथी चोर को पुलिस ने दबोचा

फतेहगंज पूर्वी।फतेहगंज पूर्वी में करीब आधा दर्जन हुई चोरियों की ताबड़तोड़ वारदातो से क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है।एक के बाद एक हुई घरों में चोरियां से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है।चोरों के आतंक से लोगों का रहना दुश्वार हो गया है।सोमवार की रात रधौली कला मे राजू कश्यप के घर में दीवार फांदकर अपने साथियों के साथ घुसा चोर को पहचान कर थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस को राजू ने तहरीर दी।

Advertisement

 

 

 

बीती रात पुलिस ने दबिश देकर तरा गोटिया गांव के नन्हे को तरा गौटिया पुलिया के पास सरसवा गांव मार्ग से दबोच लिया।पुलिस आरोपी को पड़कर थाने में ले आई।पुलिस पूछताछ पर नन्हे ने बताया तारा गोटिया गांव के साथी गगन उर्फ गोलू के साथ मिलकर चोरी की वारदातो को अंजाम दिया करता था।चोरी से जो सामान मिलता था उसको बेचकर जो पैसे मिलते थे वह आपस में वांटकर घर का जीवन यापन कर रहे थे।

 

 

वहीं साथी गगन उर्फ गोलू की तलाश में पुलिस दविश दे रही है।पुलिस के अनुसार पकड़े गए नन्हे से करीब 12 हजार 3 सौ रुपये की नगदी, एक की पैड मोबाइल आईटेल कंपनी का व एक आधार कार्ड भी बरामद किया है।

Related posts

Bareilly news:महेश हत्याकांड की जांच के लिए sc/st आयोग के उपाध्यक्ष बरेली पहुंचे , अधिकारियों से जानी केस की प्रगति 

newsvoxindia

Bareilly News:आत्महत्या के लिए पटरी पर दौड़ रहे छात्र को जीआरपी के जवानों ने रोका , यह था मामला 

newsvoxindia

 बुजुर्ग महिला का शव नदी में तैरते मिलने से मचा हड़कंप 

newsvoxindia

Leave a Comment