फतेहगंज पूर्वी।फतेहगंज पूर्वी में करीब आधा दर्जन हुई चोरियों की ताबड़तोड़ वारदातो से क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है।एक के बाद एक हुई घरों में चोरियां से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है।चोरों के आतंक से लोगों का रहना दुश्वार हो गया है।सोमवार की रात रधौली कला मे राजू कश्यप के घर में दीवार फांदकर अपने साथियों के साथ घुसा चोर को पहचान कर थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस को राजू ने तहरीर दी।
बीती रात पुलिस ने दबिश देकर तरा गोटिया गांव के नन्हे को तरा गौटिया पुलिया के पास सरसवा गांव मार्ग से दबोच लिया।पुलिस आरोपी को पड़कर थाने में ले आई।पुलिस पूछताछ पर नन्हे ने बताया तारा गोटिया गांव के साथी गगन उर्फ गोलू के साथ मिलकर चोरी की वारदातो को अंजाम दिया करता था।चोरी से जो सामान मिलता था उसको बेचकर जो पैसे मिलते थे वह आपस में वांटकर घर का जीवन यापन कर रहे थे।
वहीं साथी गगन उर्फ गोलू की तलाश में पुलिस दविश दे रही है।पुलिस के अनुसार पकड़े गए नन्हे से करीब 12 हजार 3 सौ रुपये की नगदी, एक की पैड मोबाइल आईटेल कंपनी का व एक आधार कार्ड भी बरामद किया है।