News Vox India
खेती किसानीनेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहरशिक्षा

खादी महोत्सव में प्रतिभाग के लिए कई प्रदेशों से पहुंचे ऊनी कपड़ों के दुकानदार ,

खादी महोत्सव-2023 में  छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम किए प्रस्तुत,
Advertisement
बरेली। बरेली खादी महोत्सव-2023’’ में विभिन्न प्रदेशों से आयी, बनारसी साड़ी, कश्मीरी शाल, बीकानेरी नमकीन, हरिद्वार की ऊनी टोपी एवं स्टाल, साड़ियॉ व चादरों के साथ ही भदोही के कारपेट आदि स्टालों पर खरीदारों की दिनभर भीड़ लगी रही।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आज विभिन्न स्कूलों की छात्र -छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिसमें गुलाब राय इ0का0 की छात्रों द्वारा ‘‘नारी शक्ति व द्रौपदी चीर हरण नृत्य नाटिका’’ व श्री महावीर प्रसाद सक्सेना कन्या इ0का0 की छात्राओं द्वारा ‘‘नारी साक्तिकरण नृत्य’’ तथा कम्पोजिट उच्च प्रा0वि0 भोजीपुरा नवीन, भोजीपुरा की छात्राओं की ओर से ‘‘लोकगीत पर नृत्य’’ प्रस्तुत किया गया।मुख्य अतिथि भानुशंकर, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी रहे, जिनके द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं तथा स्कूलों के शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।

Related posts

Today’s rashifal:आज गंगा दशहरा पर दान- पुण्य, पूजा -पाठ से होगी अनंत पुण्य की प्राप्ति ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

शहीद सौरभ राणा का पार्थिव शरीर बरेली पहुंचा, देखिये यह वीडियो

newsvoxindia

घर में घुसकर महिला के साथ युवकों ने की अश्लीलता

newsvoxindia

Leave a Comment