भगवान स्वरुप राठौर
शीशगढ़। व्यापारियों की माँग पर पुलिस ने पिछले दिनों नगर के मुख्य मार्ग मोहल्ला पड़ाव आवादी से बड़े वाहनों की सुवह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक बड़े वाहनों की इंट्री बन्द कर दी थी।
क्षेत्र से रुद्रपुर उत्तराखंड को निकलने बाले बड़े वाहनों से कस्बे के मुख्य चौराहा पड़ाव में भीषण जाम लगता था।इसलिए पुलिस ने बड़े वाहनों को बरेली बस अड्डे से बहेड़ी होकर उत्तराखण्ड को निकालने के लिए बरेली बस अड्डे पर बैरियर लगाकर पुलिस पिकेट भी लगाई थी।जिससे राहगीरों के साथ ही कस्बे के दुकान दारों को बड़ी सहूलियत मिली थी।मगर अब कुछ समय से पुलिस ने इस ओर ध्यान देना बन्द कर दिया है।जिससे कस्बे में फिर से भीषण जाम लगने लगा है।जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना है।
जनप्रतिनिधियों से बाईपास की उठने लगी मांग
कस्बे के लोग पिछले काफी समय से कस्बे के पूर्वी क्षेत्र बरेली बस अड्डे से बिलासपुर,रुद्रपुर को बाई पास की माँग जनप्रतिनिधियों से कर रहे हैं।जिससे लोगों को जाम के झाम से छुटकारा मिल सके।