बरेली। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बीरपाल ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति (शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति) योजनान्तर्गत शैक्षिक सत्र 2023-24 हेतु समय सारणी निर्गत की गयी है जो छात्रवृत्ति वेबसाइट http://scholarship.up.gov.in पोर्टल पर भी उपलब्ध करा दी गयी है।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि दिनांक 01 जनवरी 2024 तक प्रदेश में स्थित नवीन शिक्षक संस्थानों द्वारा मास्टर डाटाबेस से सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग/विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी के माध्यम से किया जायेगा, तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त किया जायेगा। वाह्य प्रदेश में स्थित शासकीय/शासकीय सहायता प्राप्त नवीन शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करना तथा योजनाधिकारी/नोडल अधिकारी, मुख्यालय द्वारा पासवर्ड प्रदान किया जायेगा। मास्टर डाटा बेस में पूर्व से सम्मिलित संस्थाओं (प्रदेश व बाह्य प्रदेश) द्वारा पाठ्यक्रमवार का प्रकार, पाठ्यक्रमवार कुल सीटों की संख्या सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार एफिलियेटिंग एजेंसी/विश्वविद्यालय के नाम आदि सूचनाओं को अंकित/अद्यतम करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना होगा।
उन्होंने बताया कि दिनांक 10 जनवरी 2024 तक प्रदेश के अन्दर सम्बंधित विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी के नोडल अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु) द्वारा शिक्षण संस्था, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार सीटों की संख्या एवं फीस आदि को अंकित कर उसकी प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापित किया जायेगा। आगामी 10 जनवरी 2024 तक छात्र/छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दिनांक 13 जनवरी 2024 तक छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन किये गये आवेदन में हुई त्रुटियों को छात्र की लॉगिन में प्रदर्शित किया जायेगा। दिनांक 16 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा कर सकते हैं। दिनांक 19 जनवरी 2024 तक छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्राओं के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि दिनांक 20 जनवरी 2024 से 01 फरवरी 2024 तक जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु) एवं सम्बंधित विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा संस्था की मान्यता, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का वर्ष एवं आध्ययनरत वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या की प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापित किया जायेगा, अपात्र छात्रों, पाठ्यक्रमों संस्थानों को ब्लॉक करना होगा। दिनांक 20 जनवरी 2024 से 01 फरवरी 2024 तक पी0एफ0एम0एस0 सॉफ्टवेयर से सत्यापनोंपरान्त प्राप्त डाटा को एन0आई0सी0 द्वारा निर्धारित विभिन्न बिन्दुओं पर परीक्षण करके शुद्ध डाटा पर निर्णय हेतु जनपदीय लॉगिन पर व छात्र के आवेदन में हुई त्रुटियों के संशोधन हेतु डाटा छात्र की लॉगिन पर उपलब्ध कराना होगा। दिनांक 02 फरवरी 2024 से 09 फरवरी 2024 तक छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों को छात्र के लॉगिन में प्रदर्शित किया जायेगा व छात्र द्वारा की गयी त्रुटियों को ठीक किया जायेगा।
दिनांक 12 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जायेगा। छात्र/छात्रा द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्राओं के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जायेगा एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा। दिनांक 15 मार्च 2024 तक जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा के आधार पर सही डाटा वाले छात्रों को पी0एफ0एम0एस0 (PFMS) प्रणाली के माध्यम से छात्र/छात्राओं के आधार सीडेड/एन0पी0सी0आई0 से मैप्ड बैंक खातों में सीधे धनराशि अंतरित किया जायेगा।