शीशगढ़। लेखपाल के सामने मकान नपत के दौरान दबंग पड़ोसियों ने धारदार हथियार से हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया।पुलिस ने मामले की जाँच के बाद दूसरे पक्ष की तरफ से दो आरोपियों के खिलाफ दर्ज की मारपीट की एनसी आर।प्रथम पक्ष की तरफ से भी 7 लोगों के खिलाफ तमंचे की बट मारकर प्रथम पक्ष विजेन्द्र कुमार का सिर फोडने का मुकदमा पहले से ही दर्ज है।
ज्ञात हो कि 4 मई को गाँव कुतकपुर निवासी अवनीश कुमार और दूसरे पक्ष के विजेन्द्र कुमार में हल्का लेखपाल द्वारा मकान की पैमाइस के दौरान झगड़ा हो गया था।पुलिस ने घटना वाले दिन ही विजेंद्र कुमार की शिकायत पर विपक्षी अवनीश कुमार,वीरेंद्र कुमार,पवन कुमार,सत्येंद्र,ओमेन्द्र,संजीव व गगन के खिलाफ तमंचे की बट मारकर विजेंद्र को घायल करने का मुकदमा दर्ज कराया था।आरोप है कि दूसरे पक्ष के घायल अवनीश कुमार और पवन सिंह की शिकायत पर पुलिस ने जाँच के बाद कार्यवाही की बात कही थी।
अब पुलिस ने दूसरे पक्ष के घायल अवनीश कुमार की शिकायत पर प्रथम पक्ष के विजेंद्र कुमार और मनोज कुमार के खिलाफ अवनीश कुमार और पवन सिंह से मारपीट की एन सी आर दर्ज की है।दोनों पक्षो ने गत दिनों एस डी एम से शिकायत कर एक दूसरे के मकानों को ग्राम समाज की जमीन पर बनने की शिकायत की थी।शिकायत पर पैमाइस को पहुँचे हल्का लेखपाल के सामने ही दोनों पक्षो में झगड़ा हुआ था।इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने बताया कि झगड़े में दोनों पक्षो की तरफ से कार्यवाही हुई है।एक पक्ष की तरफ से एफआई आर हुई है तो दूसरे पक्ष की तरफ से जाँच के बाद एनसीआर दर्ज की गईं है।