News Vox India
शहर

बेटी के घर गए पिता के साथ की मारपीट

देवरनियाँ । थाना क्योलड़िया के गांव हररैया के निवासी सुरेश पुत्र सियाराम ने देवरनियां कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि बीते पांच मई को अपनी बेटी के गांव अमृता में गया था। उसके समधी के साले मुन्ना जो शराब के नशे में था । उनके घर अपने अन्य साथियों के साथ आया हुआ था । ने पुरानी रंजिश को लेकर उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी।

Advertisement

 

 

 

जब और उसने इसका विरोध किया । तो अपने भाई राकेश पुत्र भोले निवासी पथराजपुर थाना शाहजहांपुर व शिवम पुत्र हेमराज निवासी मोहल्ला लक्ष्मीपुर थाना खुदागंज शाहजहांपुर ने उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की। जैसे उसके साथ में काफी चोट आई है । शोर शराबा सुनकर काफी लोग आ गए ।भीड़ इकठ्ठी होने पर वे लोग उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। सुरेश ने उक्त तीनों पर कानूनी कार्रवाई हेतु देवरनियां कोतवाली में दी है।

 

इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुन्ना लाल पुत्र भोले, राकेश पुत्र भोले निवासीगड़ पथराजपुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर व शिवम पुत्र हेमराज निवासी मोहल्ला लक्ष्मीपुर थाना खुदागंज जनपद शाहजहांपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

Related posts

बंदर के हमले से मासूम हुआ घायल

newsvoxindia

भीषण गर्मी में पिछले एक सप्ताह से ग्रामीण परेशान

newsvoxindia

अज्ञात वाहन की  टक्कर में आंवला बार अध्यक्ष गंभीर रूप से घायल

newsvoxindia

Leave a Comment