News Vox India
शहर

जाफरपुर उपकेंद्र पर नया ट्रांसफार्मर लगाने का काम हुआ शुरू 

शीशगढ़। क्षेत्र के जाफरपुर स्थित 33 केवी के विधुत उपकेंद्र पर आज बुधवार से सोनीपत (हरियाणा )से आए ट्रांसफार्मर को लगाने का काम विजली कर्मचारियों ने शुरू कर दिया है। ट्रांसफार्मर लगाने के काम के चलते उपकेंद्र से संचालित सभी फीडरों की विधुत सप्लाई को बन्द कर दिया गया है।विधुत कार्य के चलते क्षेत्र की विजली गुरुवार शाम तक बन्द रहने की उम्मीद है।भीषण गर्मी में कल तक लोगों को हाथ के पंखे के साथ ही बैट्री इन्वर्टर का सहारा लेना होगा। लोगों ने विजली से चलने वाले उपकरण कूलर,पंखा,वाशिंग मशीन आदि उपकरणो को बन्द कर दिया है।मोबाइल भी इन्वर्टर आदि से चार्ज किए जा रहे हैं।

Advertisement

 

 


जेई ग्रीस कुमार ने वताया विधुत ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य प्रगति पर है।कोशिश रहेगी जल्द से जल्द क्षेत्र की विजली सुचारु रूप से चालू करने की।

Related posts

ग्रामीणों ने बाइक  चोर पकड़कर पुलिस को सौंपा

newsvoxindia

जानिए क्या आपकी राशि पर राहु -केतु का प्रभाव है,

newsvoxindia

 सर्विलांस टीम ने 21 लाख कीमत के खोये हुए ब्रांडेड कंपनियों के मोबाइल किए बरामद ,

newsvoxindia

Leave a Comment