News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने 10 लाख की स्मैक के साथ  तस्कर को किया गिरफ्तार

फतेहगंज पूर्वी।पुलिस टीम ने करतोली रोड पर नाकाबंदी कर बुलेट सवार एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया।जिसके पास से 100 ग्राम अफीम जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है व नगदी भी बरामद की है।पुलिस ने चार पर केस दर्ज कर एक को जेल भेज दिया है।तीन आरोपियों की तलाश में टीम जुटी है। फतेहगंज पूर्वी में बीती रात को पुलिस अधिकारियों के कुशल निर्देशन में शेर मोगा ढाबा पर गस्त चेकिंग अभियान चला रहे थे।इसी दौरान पुलिस के अनुसार मुखबिर से पता चला कि करतोली से करीब 20 मीटर की दूरी एक तस्कर खड़ा है।फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने पहुंचकर बुलेट सवार युवक की तलाशी ली।जिसके पास से 100 ग्राम स्मैक व 2000 की नगदी तस्करी व प्रयुक्त एक वाइक बुलेट बरामद की है।पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम जाकिर उर्फ लल्ला फतेहगंज पूर्वी के गांव पढ़ेरा का बताया गया है।वही तस्कर के पास से बरामद हुई 100 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।पुलिस ने पकड़े गए व लिप्त आरोपितो के खिलाफ चार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पड़ोस से लाकर बेचते थे स्मैक
पुलिस के अनुसार जाकिर ने बताया कि उसका भाई साबिर भी स्मैक का काम करता है।वह कई स्थानों पर मोटरसाइकिल से ही स्मैक बेचकर था।जो मंगलवार को भी ग्राहक को स्मैक की खेप देने के लिए उसका भाई उसको देकर चला गया।आरोपित ने बताया वह फरीदपुर के ग्राम मोहनपुर निवासी मेहताब एवं असहाय से स्मैक लाकर बिक्री कर मोटा मुनाफा करते थे।फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश गौतम ने बताया पकड़े गए तस्कर समेत चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है.अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत करवाई की गई है।

Related posts

बरेली को मिलने जा रहे इस वर्ष में  यह सौगातें , देखें यह तस्वीरें 

newsvoxindia

श्रीकांत त्यागी के समर्थन में BKU, कल नॉएडा में पंचायत, चिंता में पुलिस प्रशासन,

newsvoxindia

रूपए -पैसे के विवाद में साले और उसके दोस्त ने रामबाबू  की थी हत्या 

newsvoxindia

Leave a Comment