दैनिक राशिफल : 13 मई दिन मंगलवार वर्ष 2024
ज्योतिषाचार्य आचार्य सत्यम शुक्ला
कानपुर वाले
मेष, समय बहुत अनुकूल रहेगा धन प्राप्ति के रास्ते बनेंगे व्यापार में लाभ होगा।
वृष, झगड़ा झंझट से दूर रहना ही हितकर होगा अन्यथा अनावश्यक की परेशानी हो जाएगी सावधानी से कार्य करें।
मिथुन, सावधान रहे विश्वास पात्र व्यक्ति से धोखा मिल सकता है कुछ आपके विरोधी सक्रिय होने का प्रयास करेंगे।
कर्क, शत्रु एवं विरोधी परास्त हो जाएंगे वह आपसे समझौता कर लेंगे मांगलिक कार्य के अवसर बनेंगे।

सिंह, वाद विवाद से दूर रहना ही हितकर होगा अन्यथा अनावश्यक ही पैसा खर्च होता रहेगा सावधान हो जाएं गंभीरता शिकारी करें।
कन्या, मान सम्मान की वृद्धि होगी किसी नए पद अथवा अधिकार की प्राप्ति हो सकती है घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी।
तुला, मन परेशान होगा बहुत सारी बातें सोचेगा कई विचार उत्पन्न होंगे शत्रु आपके प्रबल होने का प्रयास करेंगे लेकिन हो नहीं पाएंगे।
वृश्चिक, किसी स्थिर लाभ की संभावना बन रही है मान सम्मान पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।
धनु, अपने खास लोगों से रिश्ते सामान्य नहीं रह पाएंगे मां आसान रहेगा बहुत सारे विचार मन में उत्पन्न होंगे इसलिए सोच समझ कर कार्य करें।
मकर, व्यापार का उत्तम योग बना है नए व्यापार का योग बन रहा है किसी प्रभावित व्यक्ति का सहयोग पूर्ण मिलने के अवसर है।
कुंभ, राजकीय न्यायालय से संबंधित कार्य में थोड़ा विलंब होगा लेकिन वह आपके मनोनकुल कार्य होगा धन लाभ का योग बन रहा है।
मीन वाद विवाद जैसी समस्या उत्पन्न होगी इसलिए वाद विवाद से दूर रहें वाणी पर संयम रखें क्रोध पर संयम रखें श्री हनुमान जी महाराज के दर्शन जरूर करें।
आज का पंचांग
वैशाख मास शुक्ल पक्ष:
वार, मंगलवार
सप्तमी तिथि ,समस्त
राहु काल, अपराह्न,3, से 430,तक
आज का उपाय
श्री हनुमान जी महाराज के पास जाकर छोटी-छोटी 8 हनुमान चालीसा की पुस्तक लेकर पाठ कर कर वही छोड़ दें और अपनी प्रार्थना करें शीघ्र स्वास्थ्यऔर व्यापार मे लाभ मिलने लगेगा