मीरगंज।सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल बी डी एम पब्लिक स्कूल क़े छात्र एवं छात्राओं ने पुनः अपने उत्कृष्ट रिजल्ट से सभी क़ो ख़ुश किया।इस साल भी लड़कियों का 10वीं में प्रदर्शन अच्छा रहा है।देव ने 93.33% क़े साथ विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। तनु पांडे 93.16% क़े साथ दूसरे स्थान पर रहीं। कशिश चौधरी ने 92.33% अंको से तीसरा स्थान, शीतल ने 91.5% अंकों से चौथा स्थान तथा शौर्य प्रताप कौशिक और सोनू ने 88.5% अंकों से पाँचवा स्थान प्राप्त किया।
सोनू ने आई टी में 100 अंक प्राप्त किये वहीं शीतल ने आई टी में 99 अंक तथा कशिश ने हिंदी में 99 अंक प्राप्त किये।विद्यालय क़े सभी छात्र अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए।कक्षा 12 में शिवा रानी ने 83.4% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं नीलाक्षी ने 82.6% अंक से दूसरे तथा जपमन कौर 78.8% अंकों से तीसरे स्थान पर रहीं।विद्यालय क़े वाईस चेयरमैन अचल मिश्रा ने सभी बच्चों क़ो मिठाई खिलाई एवं विद्यार्थियों क़े उज्वल भविष्य क़े लिए शुभकामनायें दीं।प्रधानाचार्या नमिता दीक्षित ने सभी छात्रों क़ो बधाई दी।