देवरनियाँ । कोतवाली क्षेत्र के गांव बिहारीपुर इस्तमरार के रहने वाले विजय पाल ने थाने में की शिकायत में बताया कि बीते 10 मई को उसके पिता सत्यवीर ने ग्रामीण बड़ौदा बैंक से पच्चीस हजार रुपए निकाले थे। बैंक से रुपए निकलते गांव के हरीश कुमार व हरसयाय लाल ने देख लिया था। उसके पिता को दोनों आरोपियों ने रास्ते में लाकर खूब शराब पिलाई और उसके पिता की जेब से रुपए निकाल लिए । तथा बेहोसी की हालत में शाम के वक्त उसके घर पर छोड़ गए।
तलाशी लेने पर जब उसकी पिता की जेब में रुपए नहीं मिले ।तो उसने हरसहाय लाल के घर जाकर रुपए के बारे में जानकारी करनी चाही । तभी हरीश कुमार आया और उसके साथ गाली गलौज करने लगा तथा उसको धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया तथा कहा कि अगर पैसे का नाम लिया तो तुझे झूठे केस में फंसा दूंगा। विजय पाल ने पुलिस से दोनों आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई के साथ उसके रुपये वापस दिलाए जाने की मांग की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 17