News Vox India
खेती किसानीनेशनलयूपी टॉप न्यूज़

श्रीकांत त्यागी के समर्थन में BKU, कल नॉएडा में पंचायत, चिंता में पुलिस प्रशासन,

श्रीकांत त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज द्वारा 21 अगस्त को नोएडा में महा पंचायत करेगा। इस पंचायत में 15 लाख लोगों के जुटने का दावा किया जा रहा है।  बागपत से भी बड़ी संख्या में लोग नोएडा आएंगे। इस पंचायत को अब भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) का भी समर्थन मिल गया है। इसको लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट हो गई है। बीकेयू ने श्रीकांत की तत्काल रिहाई की मांग की है। बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा, “इस मामले को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता था। श्रीकांत त्यागी के संपत्ति पर कथित अवैध निर्माण और गैंगस्टर एक्ट के तहत बुलडोजर का इस्तेमाल करना और प्रशासन द्वारा परिवार को परेशान करना निश्चित रूप से अनुचित है। एक उचित प्रक्रिया है जिसे अपनाया जा सकता था.”

उन्होंने आगे कहा, “हम त्यागी की तत्काल रिहाई की मांग करते हैं, जो मौजूदा समय में न्यायिक हिरासत में है और उनके खिलाफ एफआईअर से गंभीर धाराओं को वापस लेने की मांग करते हैं। यह अन्याय है.” एक सवाल के जवाब में नरेश टिकैत ने कहा, “त्यागी समाज हमेशा बीकेयू का हिस्सा रहेगा। हम अपने समर्थकों की अनदेखी नहीं कर सकते। हम महिलाओं का सम्मान करते हैं और मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।”

Related posts

किसान भाइयों के लिए बड़ी खबर : 80 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को कृषि उपकरण मुहैया करा रही सरकार,

newsvoxindia

News update : वन मंत्री अरुण कुमार का भतीजा अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार,

newsvoxindia

दिल्ली पुलिस ने किडनी रैकेट गैंग का किया भंडाफोड़, डॉक्टर समेत 10 लोग गिरफ्तार

newsvoxindia

Leave a Comment