शीशगढ़।पीलीभीत के फायर ब्रांड सांसद वरुण गांधी ने विधानसभा बहेड़ी के गांव बंजरिया, बुझिया , नरसुआ आदि कई गांव में जनसभा की।जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान, गरीब,मजदूर सभी वर्ग के लोगों का सम्मान भाजपा में है।भाजपा सरकार का नारा सबका साथ सबका बिकास के आधार पर ही सभी वर्गों को पार्टी की जन लुभावनी योजनाओं का लाभ मिला है।जैसे किसान सम्मान निधि,उज्जवला योजना आदि।इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकर्ता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी ।
यदि आपको कोई सता रहा है तो मेरा नंबर नोट करिए और मेरा नाम बताइए मेरा नाम बताने से ही आपकी आधी समस्याएं हल हो जाएगी।मैं माफिया और अपराधियों को अपने मंच पर नहीं चढ़ने देता चाहे वह मेरा कार्यकर्ता ही क्यों ना हो। मैं सच्चे और ईमानदार और सही व्यक्ति का साथ हर संभव देता हूं। उसके मान सम्मान की हमेशा चिंता करता हूँ।कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि जेलसिंह जी ने किया / जनसभा में मुख्य रूप से विमल सिंह, विपिन सिंह, मनोज कुमार,महंत केदार दास ,प्रदेश महामंत्री मुकेश शर्मा,मंडल उपाध्यक्ष बच्चन सारस्वत,रामप्रसाद शर्मा,रामपालसिंह,अभिषेक शर्मा,राम बहादुर,रवि सिंह आदि भारी संंख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता बड़े हर्ष उल्लास के साथ उपस्थित रहे।