दैनिक राशिफल ।। 15 मई , दिन बुधवार , वर्ष 2024
आचार्य सत्यम शुक्ला,
मेष, प्रेम संबंध प्रगाढ़ होगे रुका हुआ धन शीघ्र प्राप्त होगा।
वृष, आय के नए मार्ग खुलेंगे शरीर में ओज बना रहेगा।
मिथुन, शिक्षा क्षेत्र में वृद्धि होगी घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी।
कर्क, मन में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव बना रहेगा धन लाभ का योग बन रहा है।
सिंह, वाणी पर संयम रखें अनायास किसी से कोई बात ना करें अपनी योजना को किसी को
किसी को ना बताएं।
कन्या, मान सम्मान में वृद्धि होगी व्यापार में लाभ होगा धन आने के नहीं मार्ग बनेंगे।
तुला, कुछ बातों को लेकर मन में चिंता रहेगी जिसके कारण मानसिक तनाव बढ़ सकता है।
वृश्चिक, किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी नए व्यापार की योजना बनेगी।
धनु, मान सम्मान पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी आय के नहीं मार्ग खुलेंगे।
मकर, अपने शत्रुओं से सावधान रहें अपने कार्य को योजना सहित कार्य करें।
कुंभ, कोई नई खबर सुनने को मिलेगी प्रभावित व्यक्ति का सहयोग मिलेगा धन लाभ का योग बन रहा है।
मीन, नौकरी में वृद्धि का योग बन रहा है कोई अच्छा पद प्राप्त हो सकता है धन लाभ होगा।
आज का पंचांग
वैशाख मास शुक्ल पक्ष:
वार, बुधवार
सप्तमी तिथि प्रातः 5,55 तक आगे अष्टमी
राहु काल, मध्यान्ह 12 से 130 बजे तक