News Vox India
शहर

ईट भट्ठे की मिक्सिंग मशीन के नीचे दबकर मजदूर की मौत

मीरगंज। सोमवार को ईंट भट्ठे में काम करने वाले मजदूर की मिक्सिंग मशीन में दबकर मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि जिसने भी सुना और देखा, वो सिसक उठा। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच-पड़ताल कर मृतक की पत्नी की तहरीर पर चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।और पुलिस ने शव का पंचायत नामाभर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।जनपद रामपुर के मिलक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कल्यानपुर निवासी हरद्वारी लाल पुत्र किशन लाल शाही थाना क्षेत्र के गांव म्यूड़ी बुजुर्ग में न्यू साबरी बिक्र फील्ड भट्टे पर काम चल रहा था।

Advertisement

 

 

 

 

यहां परिवार सहित एक मजदूर कुछ महीने पहले आया था। सोमवार की रात वह मिट्टी को मिक्सर मशीन में बेक करा रहा था कि तभी अचानक से उसका पैर फिसल गया और वह मशीन के नीचे चला गया।हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई।वहीं, मृतक के रिश्तेदारों ने बताया है कि चालक तेज और लापरवाही से चला रहा था।उसी बजह से हादसा हुआ है। हरद्वारी के परिवार को मुआवजा दिलवाने के लिए कहा है ताकि उसके परिवार की गुजर-बसर हो सके। ग्रामीणों ने बताया कि मिक्सर मशीन के नीचे हरद्वारी आ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।इलाज के लिए उसे अस्पताल लेकर पहुंचें जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक अपनी पत्नी कमला के साथ भट्टे पर मजदूरी करता था। उधर देर रात सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हल्दी कलां चौकी इंचार्ज रवि दत्त शर्मा ने बताया कि मृतक की पत्नी कमला देवी की तहरीर पर चालक सुरेन्द्र पुत्र देवी दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related posts

सड़क पार कर रही महिला को वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

newsvoxindia

मुक़द्दस रमज़ान: दुनियाभर में बरेलवी हाफिज़ो की गूँजेगी किरत,

newsvoxindia

अपना ही पैसा मांगना पड़ा महंगा, दबंग ने युवक पर किया हमला

newsvoxindia

Leave a Comment