News Vox India
इंटरनेशनलधर्मनेशनलशहरस्पेशल स्टोरी

उर्स-ए-ताजुश्शरिया की आगाज 15 मई से 

बरेली : छठवां दो दिवसीय उर्स-ए-ताजुश्शरिया का उर्स का आगाज़ होनें जा रहा है। हजरत मुफ्ती अख्तर रजा कादरी (अजहरी मियां) का 15 व 16 मई से उर्स ए ताजुश्शरिया में हजारों की तादाद में देश -विदेश से जायरीन पहुंचेंगे। इसी को लेकर प्रशासन की ओर से उर्से की तैयारी की गईं है। उर्स में किसी तरह की दिक्क़त न हो पुलिस प्रशासन की ओर से रूट डायवर्जन किया गया है। जिसको लेकर दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से बरेली शहर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास होते हुए विलवापुल, बैरियर-2 से महानगर में प्रवेश करेंगे। वही रामपुर दिल्ली को जाने वाले वाहन मिनी बाईपास से झुमका चौराहे से जाने के बदले तय रूट के हिसाब से विलयधाम, विलवा पुल होते हुए जाएंगे।

Advertisement

 

 

 

इसके अलावा झुमका चौराहे से मिनी बाईपास के बीच सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वही उर्स में शामिल होने वाले ज़ायरीन छोटे वाहनों से प्रवेश कर सकेंगे। वही एसपी ट्रैफिक शिवराज ने बताया कि बदायूं से लखनऊ शाहजहांपुर और पीलीभीत जाने वाले रामगंगा  तिराहा से बुखारा मोड की ओर फरीदपुर से जाएंगे। वही उर्स की तैयारियां दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन व मुफ्ती असजद रजा कादरी की सरपरस्ती में चल रही हैं। उर्स प्रभारी सलमान मियां बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Related posts

सिंगिंग एंड डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में प्रतिभागियों ने जमकर बिखेरा रंग

newsvoxindia

स्मैक तस्कर सोनू कालिया के सपने के महल को बीडीए ने ध्वस्त किया , मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स रहा मौजूद,

newsvoxindia

योगी के मंत्री धर्मपाल सिंह का एसएसपी प्रभाकर चौधरी पर बड़ा खुलासा , प्रभाकर खुद ट्रांसफर लेकर गये,

newsvoxindia

Leave a Comment