News Vox India
खेती किसानीयूपी टॉप न्यूज़शहर

जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर युवक को पीटा

बरेली।  जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर युवक के साथ   दबंगो ने मारपीट की। वही घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। थाना सिरौली के गुड़गांव निवासी हरवंश पुत्र बाबूराम बीती शाम अपने खेत से घर वापस आ रहे थे। इस बीच रास्ते में गुड़गांव निवासी जिराज अपने चार अन्य साथियों के साथ शराब के नशे में था। युवक का आरोप है जैसे ही वह  रास्ते से गुज़रा हरवंश को देखकर जिराज उसको जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उसको गाली देने लगा। युवक ने जब इसका विरोध किया तों जिराज समेत उसके साथियों ने युवक के साथ मारपीट की।

Advertisement

 

 

 

मारपीट में हरवंश गंभीर रूप से घायल हो गया उसको गांव के सीएचसी में भर्ती किया गया। हरवंश  हालत में सुधार न होने पर उसको जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। फिलहाल युवक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। युवक का  आरोप है उसकी जिराज से पुरानी रंजिश है इससे पहले भी उसके उसके छोटे भाई की भी हत्या की गई थी।

Related posts

रोडवेज चालक के बेटे ने बस सीखते हुए वर्कशॉप गार्ड को कुचला ,

newsvoxindia

भाकियू का फतेहगंज में धरना समाप्त

newsvoxindia

Horoscope Today 1st October:आज आयुष्मान योग में होगी मां कात्यायनी की पूजा आराधना ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment