बरेली। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर युवक के साथ दबंगो ने मारपीट की। वही घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। थाना सिरौली के गुड़गांव निवासी हरवंश पुत्र बाबूराम बीती शाम अपने खेत से घर वापस आ रहे थे। इस बीच रास्ते में गुड़गांव निवासी जिराज अपने चार अन्य साथियों के साथ शराब के नशे में था। युवक का आरोप है जैसे ही वह रास्ते से गुज़रा हरवंश को देखकर जिराज उसको जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उसको गाली देने लगा। युवक ने जब इसका विरोध किया तों जिराज समेत उसके साथियों ने युवक के साथ मारपीट की।
मारपीट में हरवंश गंभीर रूप से घायल हो गया उसको गांव के सीएचसी में भर्ती किया गया। हरवंश हालत में सुधार न होने पर उसको जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। फिलहाल युवक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। युवक का आरोप है उसकी जिराज से पुरानी रंजिश है इससे पहले भी उसके उसके छोटे भाई की भी हत्या की गई थी।