बरेली। बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम खिरनी से किसान ट्रेक्टर ट्राली में गन्ना भरकर केसर शुगर मिल में गन्ना तुलवाने आया था। अपने ही ट्रेक्टर ट्राली के नीचे दबाकर उसकी मौत हो गई बताया जाता है कि किसान अपने ही ट्रैक्टर ट्रॉली के ही नीचे सो रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसान की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव खिरनी निवासी किसान मिक्कू लाल का 20 वर्षीय बेटा सोमवार शाम को अपने ही ट्रेक्टर ट्राली में गन्ना लादकर उसे बहेड़ी में केसर शुगर मिल में तुलवाने आया था।
जीतू ने गन्ना तुलवाने के लिए ट्रेक्टर ट्राली अन्य वाहनों की लाइन में खड़ा कर दिया। वाहनों की जैसे जैसे लाइन आगे बढ़ रही थी वैसे वैसे जीतू भी अपना ट्रेक्टर ट्राली आगे बढ़ाता रहा।मौके पर मोजूद किसानों के अनुसार आधीरात के बाद वाहनों की लाइन आगे बढ़ना बंद हो गई जिस कारण मृतक जीतू अपने ही ट्रेक्टर ट्राली के नीचे लेटकर नींद लेने लगा। सुबह तड़के चार बजे वाहनों की लाइन आगे बढ़ी तभी किसी ने मृतक युवक जीतू के ट्रेक्टर ट्राली को उसमें लगी चाबी से स्टार्ट कर जैसे ही आगे बढ़ाया नीचे लेटे किसान के बेटे जीतू के ऊपर ट्रेक्टर ट्राली का पहिया उतर गया जिसकारण उसकी मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई। जीतू की मौत से किसानों में खलबली मच गई। इस बीच किसी किसान ने हादसे की सूचना पुलिस और मृतक के परिजन को दी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया रोते बिलखते परिजनों के घटना स्थल पर पहुंचने पर पुलिस ने शव का पांचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा और जांच में जुट गई ।