शीशगढ़। थाना क्षेत्र के गाँव सहोड़ा निवासी एक ग्रामीण के मकान में पीछे से नकब लगाकर अज्ञात चोर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरो के साथ ही 5 हजार रुपए के ज़ेवर चोरी कर फरार हो गए।पीड़ित गृहस्वामी अयोध्या प्रसाद पुत्र नत्थू लाल ने पुलिस को वताया कि बीती रात अज्ञात चोरो ने उसके मकान की पीछे की दीवार में नकब लगाकर कमरे में घुसकर कमरे में रखी अलमारी का लॉक काटकर अलमारी से एक सोने का हार,एक जोड़ सोने के कुण्डल,एक सोने की अंगूठी,चांदी का बिच्छूआ,चांदी की एक जोड़ पाजेव,खड़ूआ,चांदी के हथफूल के अलावा 5 हजार रुपए की नगदी चोरी कर फरार हो गए।सुवह जागने पर घटना की जानकारी हुई।
previous post