– पकड़ा गया युवक 1 करोड़ 85 लाख की साइबर ठगी करने का है आरोपी
बहेड़ी। ऑनलाइन ठगी करने वाले एक आरोपी युवक को भोपाल साइबर क्राइम की टीम उठा ले गई है। पकड़े गए युवक पर 1 करोड़ 85 लाख रुपया की ठगी करने का आरोप है। पुलिस ने पकड़े गए युवक के पास से काफ़ी संख्या में पासबुक, आधार कार्ड औऱ एटीटीईएम कार्ड बरामद किये है।बताया जाता है कि ऑनलाइन ठगी के आरोपी मो0 सैफ को पकड़ने के लिये भोपाल औऱ देहरादून की साइबर क्राइम की टीम रिछा पहुंची। पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक से साइबर ठगों ने एक करोड़ 85 लाख रुपया की ठगी की थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दिल्ली में छापेमारी कर एक युवक को उठाया था जिसपर पूछताछ में पकड़े गए युवक ने रिछा के मोहम्मद सैफ पुत्र मोहम्मद यासीन का नाम भी बताया था। इसके बाद भोपाल साइबर क्राइम इंस्पेक्टर नीतू कंशुरिया के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम ने देवरनियाँ पुलिस के साथ रिछा में दबिश देकर आरोपी सैफ को उठा लिया।
पकड़े गए आरोपी सैफ के पास से पुलिस ने अलग अलग नामो से बैंक की 30-40 पासबुक, 8-10 सिम कार्ड्, 15-20 आधार कार्ड बरामद किये हैं। इस घटना के संबंध में इंस्पेक्टर देवरानियाँ देवेंद्र सिंह धामा ने बताया कि साइबर ठगी के मामले में भोपाल साइबर क्राइम टीम रिछा से सैफ नामक युवक को उठा ले गई है। उधर बताया जाता है कि पकड़ा गया आरोपी सैफ देहरादून में एक ठगी के मामले में वांछित है। देहरादून से भी साइबर क्राइम टीम यहाँ पहुंची थी लेकिन लेकिन तब तक भोपाल साइबर क्राइम की टीम उसे उठाकर ले जा चुकी थी।