News Vox India
धर्मनेशनलशहर

 छात्राओं का हिजाब उतरवाने को लेकर ऑल इंडिया रजा एक्शन ने दर्ज कराया अपना विरोध 

बरेली : ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी ने 22 फरवरी को बोर्ड परीक्षा के दौरान मुस्लिम छात्राओं का हिजाब उतरवाने को लेकर अपना रोष व्यक्त किया है।  शनिवार को ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी के बैनर तले तमाम मुस्लिम समाज के लोग  बरेली कलेक्ट्रेट पर एकत्र हुए और नारेबाजी करके शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।  इस संबंध में ऑल इंडिया रजा एक्शन  कमेटी ने महामहिम  राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन बरेली जिला अधिकारी के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के द्वारा  ऑल इंडिया रजा एक्शन  कमेटी ने आरोप लगाया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान शहर के  एमबी इंटर कॉलेज में  मुस्लिम  छात्राओं की परंपरागत वेशभूषा पर अभद्र टिप्पणी करके उनके आत्मसम्मान,  धार्मिक भावनाओं को एक शिक्षिका द्वारा ठेस पहुंचाई गई है।  जबकि हमारे संविधान ने सभी धर्म के लोगों को अपने  धर्म के मुताबिक रीति रिवाज मानने का अधिकार दिया है। वही  ऑल इंडिया रजा एक्शन  कमेटी के कार्यकर्ताओं  का यह भी  आरोप यह भी था  कि बार बार देश में  टारगेट करके हिजाब को लेकर  मुस्लिम छात्राओं को निशाना बनाया जा रहा है। जिसका वह विरोध करते है।

Related posts

थार मालिकों का अनोखा प्रदर्शन : थार गाड़ियों से रैली निकालकर हर घर तिरंगा” कार्यक्रम को सफल बनाने का  दिया सन्देश ,

newsvoxindia

सांड ने बुजुर्ग की हमला कर ली जान , आया सामने लाइव वीडियो

newsvoxindia

सभासद के बेटे की सड़क हादसे में मौत, 80 मीटर तक मृतक का घिसटता रहा शव,

newsvoxindia

Leave a Comment