News Vox India
शहरशिक्षा

पंजाबी महिला महासभा ने अनोखे अंदाज में मनाई करवा चौथ ,

बरेली। पंजाबी महासभा महिला इकाई ने  अनोखे अंदाज में करवा चौथ का महोत्सव मनाया। महिला इकाई ने गरीब महिलाओं को अपनी तरफ से करवा  चौथ की मेहंदी  लगवा कर उनको अनोखा उपहार दिया और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास किया ।    अध्यक्ष  मनीषा आहूजा ने कहा की चाहे अमीर हो या गरीब सुहाग की कीमत हर स्त्री की नजर में बराबर होती है और वह सुहाग के इस त्यौहार को पूरे उत्साह से मनाना चाहती है। लेकिन कई महिलाएं आर्थिक तंगी की वजह से मेहंदी लगवाने का शौक पूरा नहीं कर पाती इसलिए महिला इकाई ने उनको अपनी तरफ से मुफ्त में मेहंदी लगवा कर उनके करवा चौथ को भी बाकी औरतों की तरह खुशनुमा बनाने का प्रयास किया।

Advertisement

 

महिला इकाई यह कामना करती है कि ईश्वर सब के सुहाग को स्वस्थ रखें और सब अपने-अपने परिवार में खुश रहें कार्यक्रम को सफल बनाने में सिम्मी आनंद बलविंदर कौर सोनिया सेठी ,मन्नो विग कमलजीत कोर बासु, डॉक्टर रश्मि सरपाल ,सुमन अरोड़ा ,श्वेता पाहवा , रूमा  गंभीर ,संगीता आनंद ,पूजा नारंग ,किरण सहगल  ,डिंपल भसीन ,डिंपल बोबल ,शेफाली कालरा आदि का सहयोग रहा ।

Related posts

आज पितरों को प्रसन्न करने के लिए लाल वस्तुओं का करें दान ,जानिए  क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व  लाल बहादुर शास्त्री की  जयंती  जिले में धूमधाम से मनाई गई ,

newsvoxindia

बरेली मंडल में 20927 करोड़ से लगेंगे उद्योग,  घर में ही मिलेगा युवाओं को रोजगार

newsvoxindia

Leave a Comment