News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

 बड़ा सड़क हादसा : बस और स्कूल वैन की भिडंत में पांच की मौत 15 बच्चे घायल ,

पंकज गुप्ता 

बदायूं :  बदायूं के थाना उसावां क्षेत्र के सेहा गांव के आज सुबह  8 बजे के आसपास राठौर भट्टे के पास सत्यदेव इंटर कॉलेज जवाहर नगला म्याऊं की बस तथा एस आर पब्लिक स्कूल की वैन में भिड़ंत हो गई जिसमें 6 वर्षीय खुशी पुत्री प्रदीप निवासी गांव बहोरा थाना हजरतपुर, 6 वर्षीय हर्षित पत्र ओमेंद्र कुमार निवासी लाभारी गांव थाना हजरतपुर, 10 वर्षीय प्रदीप पुत्र मदनलाल निवासी ग्योतिया गांव थाना हजरतपुर, 10 वर्षीय कौशल्या पुत्री हरबंस निवासी नवीगंज थाना उसावा, 25 वर्षीय ड्राइवर ओमेंद्र कुमार पुत्र रविंद्र कुमार निवासी लाभारी गांव थाना हजरतपुर की मौत हो गई जबकि 15 बच्चें घायल हो गए। घायलों में 14 बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि एक बच्चे को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है।

 

 

वहीं सूचना मिलते ही घटना स्थल पर प्रशासन और पुलिस की टीमें पहुंच गई और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं सूचना मिलते ही जिला अधिकारी मनोज कुमार और एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह जिला अस्पताल पहुंच गए और घायल बच्चों का हाल जाना। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर कप्तान सिंह जिला अस्पताल में पहुंचे और बच्चों का इलाज किया। वहीं मृतक बच्चों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Related posts

ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक पिकअप से टकराई, भाई -बहन घायल,भाई की हालत गंभीर,बरेली रेफर

newsvoxindia

देखिए आज का पंचांग , यह समय है आपके लिए शुभ ,

newsvoxindia

महिला का पति पर गंभीर आरोप :  दहेज नहीं लाने पर पति प्राइवेट पार्ट में बोतल डालकर करता है प्रताड़ित 

newsvoxindia

Leave a Comment