आंवला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लंबे समय से तैनात एएनएम रचना ऋषि सेवा निवृत्त हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ ने उन्हें गुलदस्ते फूल मालाएं आदि पहनाकर उपहार देकर बैंड बाजा के साथ विदाई दी। रचना ऋषि भावुक हो गई और उन्होंने बताया सभी स्टाफ के साथ मेरा समय बहुत अच्छा व्यतीत हुआ और सभी का सहयोग और प्यार मिला ।इस दौरान कुछ पुरानी बातों पर भी प्रकाश डालते हुए वह भावुक हो गई।
इस अवसर पर और भी सभी ने अपने-अपने विचार रखें। इस दौरान डॉक्टर इंतजार हुसैन, डॉक्टर मोहम्मद सलीम, डॉ विकास यादव, नेत्र परीक्षण अधिकारी देवेंद्र कुशवाहा, फार्मासिस्ट किशन सिंह, नरेंद्र कुमार, वीरेंद्र नाथ चौधरी, रमेश बाबू शर्मा, लैब टेक्नीशियन आकाश, मोहम्मद सालिम, एक्सरे टेक्नीशियन राम आशीष, एएनएम दीक्षा तोमर, मेहराज, स्टाफ नर्स मोनिका शर्मा, दिव्या, वार्ड आया सरोज बाला और नीता अस्थाना, रवि सिंह, छत्रपाल सिंह, मुकेश, गुड्डू सहित यूपीएचसी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।