शीशगढ़। सात मई को होने वाले तीसरे फेज के लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार के नेतृत्व में आज पैरामिलिट्री फोर्स ने कस्बे के मुख्य मार्गों पर फलैग मार्च किया।फ्लैग मार्च करके फोर्स ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि वह चुनाव शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष कराने को पूरी तरह मुस्तैद है।
चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है किसी ने कुछ गड़बड़ी करने का साहस किया तो फिर उसकी खैर नहीं ।गौरतलब है कि शीशगढ़ थाने के अंतर्गत अधिकांसता गांव पीलीभीत लोकसभा एवं बहेड़ी विधानसभा के अंतर्गत आते है। जिन पर पहले फेज 19अप्रैल को चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो चुका है। अब करीब डेढ़ दर्जन भर गांवों में ही चुनाव शेष बचा है,जो तीसरे फेज 7 मई को होगा। चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की सभी तैयारियां मुकम्मल है।