सिरौली । गांव व्योंधन खुर्द के एक रिटायर्ड दरोगा के भतीजे के घर से चोरों ने लाखों के गहने चोरी कर लिए। सूचना पर पुलिस, फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड ने जांच की है। थाना सिरौली क्षेत्र के गांव व्योंधन खुर्द के हरी मोहन शर्मा का गांव के बाहरी ओर घर है। मंगलवार की रात में अज्ञात चोर एक दीवार के सहारे घर में घुस आए और कमरे में रखी अलमारी से सोने का हार, मांग टीका, दो गले की चैन, 3 अंगूठी,चार चूड़ियां,मंगलसूत्र,चार जोड़ी चांदी की पायलें, बिछुआ, गुच्छा, इस तरह से क़रीब सात लाख रुपए का जेवर और 25 हजार रुपए नगद चुराकर ले गए और घर पीछे सभी जेवरातों के खाली पर्स फेंक दिए।
सूचना पर रात में ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और जांच पड़ताल की। सुबह फोरेंसिक टीम और डाग भी पहुंच गई और बारीकियों से जांच की। पिछले पंद्रह दिन पहले बराथानपुर के दो घरों में चोरी हुई थी यहां एक चोर की टार्च भी छूट गई थी इसके पहले हरदासपुर के चार घरों में चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चुराई थी। नव वर्ष की शुरुआत में ही शिवपुरी में एक रिटायर्ड शिक्षक के घर बीस लाख की डकैती हुई थी। पुलिस इन सब घटनाओं में से एक का भी खुलासा नहीं कर पाई है। इससे लोगों में दहशत व्याप्त है।इंस्पेक्टर लव सिरोही ने बताया की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।