यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि अतीक और उसके भाई अशरफ को पुलिस कॉल्विन हॉस्पिटल में मेडिकल कराने पहुंची थी। इसी दौरान तीन युवकों ने पुलिस कस्टडी के बीच गोली मारके हत्या कर दी। बताया यह भी जा रहा है कि इस दौरान हत्यारों ने हत्या को अंजाम देने के लिए 10 राउंड फायरिंग भी की। घटना के बाद से प्रयागराज में पुलिस का पहरा और बड़ा दिया गया है। CM योगी,DGP,DG L&O के साथ बैठक कर रहें हैं । प्रदेश में हाईअलर्ट के साथ गृह विभाग से लेकर सभी बड़े अफ़सर अलर्ट पर हैं ।
जानकारी के मुताबिक स्पेशल डीजी LO प्रशांत कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिलने उनके निवास पर पहुंचे थे ।उन्होंने सीएम को पूरे मामले की जानकारी दी है।वही सीएम योगी स्वयं मामले में निगरानी कर रहे है।स्पेशल डीजी L/O ने पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा से पूरे मामले पर जानकारी ली है।बताया यह भी जा रहा है कि घटनास्थल पर दोनों ज्वाइंट सीपी भी मौजूद है। हालांकि जानकारी यह भी मिल रही है अतीक और अशरफ पर कई राउंड फायरिंग करके मौत के घाट उतारने वालों में नवीन तिवारी,अरुण मौर्या ,सोनू नामक युवक है। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सीएम योगी ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना संज्ञान लेते हुए , पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए है । मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य जुडिशल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए है ।