बहेड़ी। एक नावालिग लड़की को गांव का ही एक युवक अपने साथ भगा ले गया। लड़की को युवक के साथ जाता देख ज़ब लड़की की माँ ने युवक को रोकने की कोशिश की तो युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। घटना के बाद पुलिस ने लड़की के भाई की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
थाना बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गाँव के युवक का कहना है कि बीती 23 तारीख़ को गांव का ही संजीव कुमार उसकी 17 साल की नावालिग़ बहन को बहलाफुसलाकर भगा ले गया। इसी दौरान उसकी माँ ने दोनो को देखा तो युवक को रोकने की कोशिश की तो युवक बोला कि अगर पीछा किया तो वह उसे जान से मार देगा। लड़की के भाई का कहना है कि युवक उसकी बहन को शादी करने के इरादे से भगा ले गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।