News Vox India
शहर

धनेटा पर गन्ना से भरी ट्राली पलटने से हाइवे पर लगा जाम

फतेहगंज पश्चिमी।। हाइवे पर रविवार को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे गन्ना से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। ट्राली का गन्ना रोड पर फैल गया। जिससे बरेली से दिल्ली जाने वाली लेन पर जाम लग गया कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुला।
रविवार को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे शाही की तरफ से गन्ना लेकर चीनी मिल मीरगंज जा रही ट्रैक्टर-ट्राली धनेटा फाटक पार करते ही हाईवे पर चढ़ते ही रोड पर पलट गई। ट्राली पलटने से बरेली से दिल्ली जाने वाला रोड दोनों तरफ से बंद हो गया। जिससे रोड पर जाम लग गया।ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया।

Advertisement

 

 

पुलिस ने गन्ना व ट्रैक्टर-ट्रॉली रोड से हटवाई। इससे करीब दो घंटा जाम लगा रहा।बड़ी मुश्किल से एक तरफ से रोडपर से गन्ना हटाया तो के तरफ यातायात चालू किया लोगों ने बताया ट्रैक्टर ट्राली ओवरलोड होने के कारण ट्राली पलट गई।रोड के पास एक टेम्पू खड़ा था गन्ना उसके ऊपर तक पहुंच गया था। गनीमत रही किसी के कोई चोट नही लगी।टैम्पू चालक टैम्पू लेकर चला गया।थाना प्रभारी धनन्जय कुमार पांडेय ने बताया शाही की तरफ से आती गन्ने की ट्राली रोडपर पलट गई तीन तरफ से ट्रैफिक होने की बजह से जाम लग गया था।रोडपर से गन्ना हटवा कर यातायात चालू कराया गया

Related posts

मुफ्ती आजम ए हिन्द का एक रोज़ा उर्स-ए-नूरी में जुटेंगे देशभर के उलेमा,

newsvoxindia

बीडीए ने ग्रीन बेल्ट में बने भाजपा नेता का वीकेंड ढाबा सहित  कई अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त ,

newsvoxindia

पक्के बाँध निर्माण को किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

newsvoxindia

Leave a Comment