बरेली। आला हज़रत फ़ाज़िले बरेलवी के पोते रेहाने मिल्लत हज़रत मौलाना रेहान रज़ा खान रहमतुल्लाह का 39 वॉ एक रोज़ा उर्स-ए-रहमानी कल दरगाह परिसर में मनाया जाएगा। उर्स की शुरुआत बाद नमाज़-ए-फ़ज़्र कुरानख्वानी से होगी। शुक्रवार सुबह 8 बजे रज़ा मस्जिद में महफ़िल का आगाज़ दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) सदारत में होगा।
उलेमा रमज़ान की फज़ीलत बयान करेगें और आला हज़रत व रेहाने मिल्लत को खिराज़ पेश करेगें। सुबह 9 बजकर 58 मिनट पर कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी।मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि शाम 5 बजे नात-ओ-मनकबत होगी। सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां की ख़ुसूसी दुआ होगी। इसके बाद सामूहिक रोज़ा इफ़्तार होगा। जिसमें हज़ारों अकीदतमंद एक ही दस्तरख़्वान पर दरगाह प्रमुख व सज्जादानशीन के साथ इफ्तार करेगें। मुफ़्ती सलीम नूरी बरेलवी ने बताया कि इस रुहानी महफ़िल में दूर-दराज़ से अक़ीदतमंद दरगाह शिरकत करने पहुँच रहे है।