News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

पुलिस ने तस्कर नदीम पर की पिट की कार्रवाई

राजकुमार

फतेहगंज पश्चिमी। मादक पदार्थ माफिया और शातिर स्मैक तस्कर नदीम उर्फ मुन्ना के खिलाफ पुलिस ने पिट की कार्यवाही करके शासन को रिपोर्ट भेजी है।
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय कस्बा के मोहल्ला अंसारी वार्ड 11 निवासी नदीम उर्फ मुन्ना पर पुलिस ने सोमवार को पिट की कार्यवाही की है।

Advertisement

 

 

पुलिस के मुताबिक नदीम पिछले कई साल से मादक पदार्थ और स्मैक तस्करी का धंधा बरेली ,उत्तराखंड समेत कई प्रदेश में कर रहा था।लेकिन तीन साल पहले 2021 को उसके खिलाफ स्थानीय थाना में पहला स्मैक तस्करी का मुकदमा लिखा गया था।तब से अब तक नदीम के खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी और मीरगंज थाना में स्मैक चार मुकदमे दर्ज है।

 

 

उसका स्मैक का कारोबार बरेली समेत उतरखंड ,झारखंड, राजस्थान,दिल्ली आदि में फैला हुआ है।शातिर और जेल कई बार जाने के बाबजूद सुधार नहीं हुआ।विगत 17 जनवरी को उसके घर से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 4 किलो 82 ग्राम स्मैक की खेप उसके घर से बरामद करके उसे जेल भेजा था। जिसके चलते पुलिस ने उसके खिलाफ सोमवार को पिट की कार्यवाही करके रिपोर्ट शासन को भेज दी है।नदीम थाना का हिस्ट्रीशीट भी है। जेल में है।

 

 

 

Related posts

अमरोहा का सुहैल बना सौरभ , 11 साल बाद फिर हिन्दू धर्म में जताई आस्था ,  ,

newsvoxindia

आबिद रजा का चुनावी पंच : तीसरी बार मोदी का पीएम बनना तय, विपक्ष कमजोर, सपा केवल फोटो सेशन तक 

newsvoxindia

अवैध खनन माफियाओं की गुंडई , पुलिस से की सरेआम अभद्रता , पुकिस कर्मी को दी धमकी

newsvoxindia

Leave a Comment