News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

इज्जतनगर पुलिस ने  35 किलो 370 ग्राम के गांजे के साथ 8 तस्करों  को किया गिरफ्तार 

                            शाहजहांपुर में पहले भी पकड़ा जा  चुका है अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह

बरेली : इज्जतनगर पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से  12 लाख कीमत का 35 किलो 370 ग्राम अवैध गांजा बरामद करने के  साथ 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपी के पास  9  मोबाइल , एक महेन्द्रा एक्सयूवी कार, 1 कैलकुलेटर, दो इलैक्ट्रानिक कांटा, पैकिंग रबड, एक हजार छोटी पोलीथीन के साथ 1,70,000  रुपये भी नगद बरामद किये है ।पुलिस को यह सफलता  एसएसपी ,एसपी सिटी , एसपी क्राइम एवं क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय अनीता चौहान  की देखरेख में  शहर क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत  मादक पदार्थ तस्करी पर रोक व सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तार के लिए  थाना इज्जतनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया था ।
पुलिस के मुताबिक  मुखबिर की सूचना पर गांजा सप्लाई करने वाले 8 अभियुक्तों  मनीष पुत्र राकेश कुमार निवासी रुद्रावली थाना कोतवाली अयोध्या जिला फैजाबाद ,लालू यादव पुत्र हुकुम चन्द निवासी ग्राम थाल खुर्द थाना रामनगर जिला बाराबंकी , रितेश जायसवाल पुत्र स्व० खन्शा राम निवासी कानून गोयान थाना कोतवाली जिला बाराबंकी , रोहित पुत्र सहाबलाल निवासी रुदौली थाना कोतवाली जिला अयोध्या , सुरजपाल पुत्र श्रीकृष्ण निवासी दिलावरपुर भटकर थाना रायचन्द्र मिशन जिला शाहजहांपुर ,रामनिवास पुत्र सोनेलाल निवासी थाल खुर्द थाना रायनगर जिला बाराबंकी , गोविन्द पुत्र तिलक निवासी मो० आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली जिला बाराबंकी ,अंकित पुत्र विजय कुमार निवासी छानदवल थाना फतेहपुर जिला बाराबंकी को  पीलीभीत रोड स्थित सिलबट्टा रेस्टोरेन्ट के पास से देररात को  गिरफ्तार किया गया।
  पुलिस की पूछताछ में पुलिस को पता चला  इस गिरोह का सरगना बाराबंकी कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भांग कारोबारी दिनेश जायसवाल है जिसमें भांग के ठेकों पर गांजा बेचने की शुरूआत की, जो अच्छा मुनाफा होने पर ओर जनपदों में भी काम करने लगे।  यह गिरोह अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय हो चुका है ,जो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में गांजा तस्करी का  कार्य पिछले 10 वर्षों से कर रहा है, शुरुआत  में इस गिरोह का सरगना बाराबंकी का हिस्ट्रीशीटर दिनेश जायसवाल था जोकि अपने साथी अश्वनी के साथ मिलकर बाराबंकी, लखनऊ, हरदोई, शाहजहाँपुर, पीलीभीत, लखीमपुर , बरेली में तथा उत्तराखण्ड में गांजा तस्करी का कार्य करते थे।  इस  गिरोह के सदस्य महंगे कपडे, जूते, पहनते है साथ ही महंगी कालोनियो में रहते है महंगी गाडियो से चलते  है इसलिए मोहल्ले के लोग  शक नहीं कर पाते  है । इस गिरोह को  इज्जतनगर थाने के  प्रभारी जयशंकर सिंह शाहजहांपुर जिले में अपनी  तैनाती के दौरान पहले भी पकड़ चुके है  । फिलहाल पुलिस ने पकडे गए आरोपियों को गिरफ्तार करके आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की तैयारी कर ली है ।

Related posts

आलाहजरत की जमीन पर जायरीन पैर रखने को बेताब, बरेली भी मेजबानी को तैयार,

newsvoxindia

हिमाचल में बरेली के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,

newsvoxindia

रामपुर में उपचुनाव को लेकर मतदान जारी, दिग्गजों ने डाला अपना मत,

newsvoxindia

Leave a Comment