News Vox India
शहर

सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, मुकदमा दर्ज

 

शीशगढ़।उत्तराखंड के रुद्रपुर से बाइक से अपने गाँव लौट रहे ग्रामीण को शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव कल्याण पुर के निकट सामने से आए बाइक सवार ने जोरदार टककर मार दी।दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को परिजनों ने बरेली के निजी अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया है ।हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने आई सी यू में भर्ती कर घायल का इलाज शुरू कर दिया है।

 

 

 

थाना देवरनिया के गाँव पखुरनी निवासी आसिफ पुत्र खुर्शीद ने पुलिस को वताया कि गत 23 अप्रैल को दिन में उसका भाई शमशुल हसन अपनी बाइक से उत्तराखंड के रुद्रपुर से गाँव लौट रहा था।जैसे ही भाई रुद्रपुर रोड पर थाना शीशगढ़ के कल्याण पुर गाँव के निकट पहुंचा तभी समय करीब 2.30 बजे उसकी बाइक में सामने से गलत दिशा में तेज गति से आते बाइक सवार ने जोरदार टककर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।राहगीरों की सूचना पर परिजनों के साथ मौके पर जाकर घायल भाई को इलाज को पहले रुद्रपुर,फिर हल्द्वानी के निजी अस्पताल में इलाज कराया।हालत में सुधार न होने पर अब बरेली के निजी अस्पताल के डाक्टर ने आई सी यू में इलाज को भर्ती किया हैं।उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई हैं।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चालक की बाइक के नम्वर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी हैं।

Related posts

सपा  छात्र सभा ने उप्र पुलिस सिपाही भर्ती में अनारक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा बढ़ाने की मांग,

newsvoxindia

 कृष्ण जन्माष्टमी  के लिए बांके बिहारी मंदिर कलकत्ता से आये फूलों से सजा , आज होगा 56 भोग का भी कार्यक्रम 

newsvoxindia

बरेली पुलिस ने मुठभेड़ में तेल चोर को किया गिरफ्तार,

newsvoxindia

Leave a Comment