News Vox India
शहर

कार से गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों की कार में ट्रेक्टर ने मारी टक्कर

– पुलिस ने ट्रेक्टर चालक पर दर्ज किया मुकदमा

बहेड़ी। कार से गश्त कर रहे पुलिसकर्मी की कार में एक ट्रेक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार दो पुलिसकर्मी चोटिल हो गया औऱ कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना बहेड़ी में तैनात हेड कांस्टेबल पंकज व कांस्टेबल पवन कुमार प्राइवेट वाहन सेंटरो कार से गश्त कर रहे थे। गश्त करने के दौरान ग्राम फाज़लपुर में नारायन नगला की तरफ से आ रहे एक ट्रेक्टर जिसमे ट्राली जुडी हुई थी औऱ ट्राली में गन्ना लदा हुआ था ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए औऱ कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

 

 

 

दोनों को इलाज के लिये अस्पताल भिजवाने के बाद कार व ट्रेक्टर ट्राली को थाने में लाकर खड़ा करवा दिया। इस मामले में पुलिस ने अमीचंद शर्मा की ओर से ट्रेक्टर ट्राली चला रहे चालक प्रेम शंकर पुत्र डोरी लाल निवासी ग्राम मिर्ज़ापुर औरंगाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

 फल मंडी में  फलों के यह है भाव , देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

थाना परिसर में कस्बा एवं गांवो के लोगों की मीटिंग हुई

newsvoxindia

आलाहजरत की जमीन पर जायरीन पैर रखने को बेताब, बरेली भी मेजबानी को तैयार,

newsvoxindia

Leave a Comment