News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में दो गिरफ्तार 

आंवला।  अलीगंज थाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत धोखाधड़ी करने के मामले में दो लोगों को  गिरफ्तार  अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम राजपुर कला स्थित दुकान पर फर्जी आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र आदि पहचान पत्र तैयार करने वाले अजीत कुमार और सचिन कुमार निवासीगण राजपुर कला को दुकान से गिरफ्तार किया गया।
उनके पास से फर्जी दस्तावेज तैयार करने में प्रयोग किए जा रहे उपकरण प्रिंटर, लैपटॉप्स, स्कैनर आदि बरामद हुए हैं। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया दोनों और दो अन्य साथी काफी दिनों से अधिक पैसे लेकर उनके फर्जी दस्तावेज तैयार करते हैं। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धोखाधड़ी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर दोनों को न्यायालय भेजा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक महेश चंद्र, बाबू खां, पवन कुमार, निखिल कुमार, कांस्टेबल पुष्पेंद्र, अंकुर भाटी रहे।

Related posts

स्वामी सोमनाथ इंटर कालेज की छात्राओं ने फिर मारी बाजी 100%छात्राएं हुई पास

newsvoxindia

युवती के साथ बलात्कार करने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल,

newsvoxindia

मायावती ने शिवराज पर ट्वीट करके साधा निशाना , आदिवासी युवक के सम्मान को नाटकबाजी दिया करार,

newsvoxindia

Leave a Comment