News Vox India
शहर

उधारी मांगने पर अभद्रता, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

बहेड़ी। नगर के मोहल्ला महादेव पुरम निवासी दिव्यांग राममूर्ति सक्सेना के अनुसार, साल भर पहले उनके ससुर विनोद प्रकाश से उन्हीं के पड़ोसी राधेश्याम गुप्ता व उनके बेटे पीयूष ने 2.25 लाख रुपए उधार लिए थे। कुछ समय बाद जरूरत पड़ने पर उधारी मांगने पर वे आना कानी करने लगे। बीती नवंबर में राधेश्याम, उनका बेटा और पुत्रवधू निवासी जटवारा, केला बाग थाना किला उनके ससुर के घर आए और गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। शिकायत पर किला थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Advertisement

 

 

राममूर्ति का आरोप है कि बीती 26 नवंबर को उक्त लोग उनके बहेड़ी स्थित आवास पर आ धमके और रैक में रखे पांच हजार रुपये लूट लिए। साथ ही डंडे मार मार कर स्कूटी तोड़ दी। स्थानीय पुलिस से शिकायत किए जाने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट की शरण में जाना पड़ा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने राधेश्याम, पीयूष व रजनी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Related posts

नवरात्रि स्पेशल: अनार का फल अर्पण कर मां चंद्रघंटा को करें प्रसन्न और ऐसे करें पूजा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

तीन लाख कीमत की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

newsvoxindia

आप पार्टी ने किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन कर मामले को गर्माया 

newsvoxindia

Leave a Comment