News Vox India
शहर

सिरौली पुलिस ने 11 वांछितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा 

आंवला।  सिरौली पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया और कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा। उच्चाधिकारियों के आदेश पर अपराधी व वांछित एवं वारण्टी की गिरफ्तारी के  चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सिरौली पुलिस द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु 11  हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तगण मनोज उर्फ भूरा, वीरेन्द्र निवासीगण ग्राम  चकरपुर गही, इरफान खां निवासी ग्राम पल्था, गुलाम मोहम्मद उर्फ गुलाम निवासी  मो0 नई बस्ती कस्बा सिरौली, युनुस नि0 मौ0 मुगलान कस्बा सिरौली, सुधीर, नन्हे निवासीगण ग्राम सुनरासी, कुंवरपाल निवासी ग्राम दौलतपुर गौटिया, शिवराम उर्फ शिवा नि0 ग्राम गुरगांवा, रमेश नि0 ग्राम रुखाड़ा, रमेश नि0 ग्राम कतुरोई ठाकुरान, को गिरफ्तार किया गया। सभी  गिरफ्तार अभियुक्तों को अग्रिम कार्यवाही के लिए  न्यायालय भेजा गया है।

Related posts

फरजाना ने यामिनी बनकर लिए फेरे, मंदिर में प्रेमी से रचाई शादी

newsvoxindia

नैनीताल हाईवे पर कोहरे के चलते वाहन भिड़े , कई घायल

newsvoxindia

हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्ति जनक पोस्ट करने पर विशेष समुदाय के युवक पर मुकद्दमा दर्ज

newsvoxindia

Leave a Comment