News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

मोदी सरकार में महिलाओं को मिल रहा है पूरा सम्मान– सांसद संतोष गंगवार

बरेली : भाजपा कार्यालय  पर रविवार को शक्ति बंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सांसद संतोष गंगवार ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया इन योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ महिलाओं को मिल रहा है । कार्यक्रम में सांसद संतोष गंगवार ने एनजीओ संचालक सहित पार्षद महिलाओं को सम्मानित किया  ।वन  एवं पर्यावरण मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार ने कहा शक्ति बंदन कार्यक्रम से महिलाओं को इसका लाभ मिला है । उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, लड़कियों के लिए कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना की विस्तार से जानकारी दी  और कहा  हर क्षेत्र में महिलाएं बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रही है ।
Advertisement
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा मोदी सरकार की विभिन्न योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है और उसका सीधा लाभ महिलाओं को मिल रहा है ,इसलिए महिलाएं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और इसका लाभ ले। उन्होंने यह भी कहा कि  महिला सम्मान बचत पत्र योजना, महिला समृद्धि योजना, ग्राम पंचायत में बैंकिंग सखी योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वयं सहायता समूह से स्वरोजगार योजना, महिलाओं को सम्मान बढ़ा है  साथ ही उज्ज्वला योजना, वर्किंग वूमेन हॉस्टल स्कीम, स्वयं सहायता समूह को कृषि ड्रोन, राशन दुकानों में महिला, महिला पीएसी बटालियन, महिला शक्ति केंद्र, महिलाओं को बंपर नौकरियां भाजपा सरकार में दी गई है।डॉ उमेश गौतम ने कहा केंद्र सरकार और राज्य सरकार महिलाओं के सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ रही है महिलाओं का पूरा सम्मान हो रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष पीलीभीत आस्था अग्रवाल ने कहा 33% आरक्षण महिलाओं को मिला है और अबकी बार 400 के पार तीसरी बार भाजपा सरकार और हम सब महिलाओं को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक जनता पहुंचना है । कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा स्वाति को कुमार ने कहां लोकसभा चुनाव के लिए सभी तैयार हैं पन्ना प्रमुख से लेकर सभी बैठक की अपने-अपने क्षेत्र में कर ली गई है। हम सबको केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना है ।महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष नीलम जेठा ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के अंत में सांसद संतोष कुमार और सौभाग्यवती गंगवार ने एनजीओ और पार्षद महिलाओं को सम्मानित किया‌ ।बैठक का संचालन मंगलेश सक्सेना ने किया । बैठक में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, सांसद संतोष गंगवार,वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार, रश्मि पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महापौर डॉक्टर उमेश गौतम, नवाबगंज विधायक डॉक्टर एमपी आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष पीलीभीत आस्था अग्रवाल,लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा निवोदिता श्रीवास्तव, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा रंजना सोलंकी,जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा स्वाति कुमार, महानगर अध्यक्ष नीलम जेठा, सौभाग्यवती गंगवार, डॉक्टर तृप्ति गुप्ता, रेखा श्रीवास्तव, अजय सक्सेना, बंटी ठाकुर,शीतल गुलाटी, शशि सक्सेना, सुधा सक्सेना, पूनम, बिंदु सक्सेना, अर्चना अग्निहोत्री, सन्नो वर्मा, गुरप्रीत, सीमा, प्रियंका गुप्ता, गौरव गुप्ता आदि  मौजूद रहे।

Related posts

टेंट हाउस के गोदाम में लगी भयंकर आग , लाखों का हुआ नुकसान 

newsvoxindia

मीरगंज पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा 

newsvoxindia

मादक पदार्थो की तस्करी में महिलाओं की एंट्री , फतेहगंज में पुरुष तस्करों के साथ महिला तस्कर भी गिरफ्तार 

cradmin

Leave a Comment