फतेहगंज पूर्वी।हाइवे किनारे गांव मे वंद घर को चोरो ने निशाना बनाया।दरवाजे का ताला काटकर सामान, नगदी, वाइक लेकर चोर फरार हो गये।परिजन जव घर पहुंचे तो गायव सामान देखकर होश उड़ गए।चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा हुआ था।पीड़ित में थाने पर पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फतेहगंज पूर्वी के हाईवे किनारे गांव टिसुआ मे बीती रात परिवार के साथ घर में ताला लगाकर परिजन बाहर गए हुए थे।इसी दौरान चोरों ने दरवाजे पर ताला लगा देख घर को निशाना बना लिया।आरोप है घर के दरवाजा का ताला काटकर चोर घर में रखी 5 हजार रूपये की नकदी,सिलाई मशीन व घरेलू सामान भी समेट ले गए।
घर में खड़ी टीवीएस बाइक भी चोर लेकर फरार हो गए।सुबह को जब परिजन वापस लौट कर घर पर पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा देखकर सबके होश उड़ गए।घर में रखा सामान गायब होने पर परिजन वेशुद्ध हो गए।घर में चोरी होने से क्षेत्र में हाहाकार मच गया।गांव के लोग दहशत में आ गए।टिसुआ के खेड़ा बस्ती निवासी सफी अहमद ने बताया घर में पड़े ताले को देखकर चोरों ने घर को निशाना बनाया है।पीड़ित ने थाने में पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।