News Vox India
शहर

बंद मकान का ताला काटकर नगदी व बाइक ले गए चोर

फतेहगंज पूर्वी।हाइवे किनारे गांव मे वंद घर को चोरो ने निशाना बनाया।दरवाजे का ताला काटकर सामान, नगदी, वाइक लेकर चोर फरार हो गये।परिजन जव घर पहुंचे तो गायव सामान देखकर होश उड़ गए।चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा हुआ था।पीड़ित में थाने पर पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

 

 

 

फतेहगंज पूर्वी के हाईवे किनारे गांव टिसुआ मे बीती रात परिवार के साथ घर में ताला लगाकर परिजन बाहर गए हुए थे।इसी दौरान चोरों ने दरवाजे पर ताला लगा देख घर को निशाना बना लिया।आरोप है घर के दरवाजा का ताला काटकर चोर घर में रखी 5 हजार रूपये की नकदी,सिलाई मशीन व घरेलू सामान भी समेट ले गए।

 

 

 

घर में खड़ी टीवीएस बाइक भी चोर लेकर फरार हो गए।सुबह को जब परिजन वापस लौट कर घर पर पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा देखकर सबके होश उड़ गए।घर में रखा सामान गायब होने पर परिजन वेशुद्ध हो गए।घर में चोरी होने से क्षेत्र में हाहाकार मच गया।गांव के लोग दहशत में आ गए।टिसुआ के खेड़ा बस्ती निवासी सफी अहमद ने बताया घर में पड़े ताले को देखकर चोरों ने घर को निशाना बनाया है।पीड़ित ने थाने में पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

हर्षण योग में द्वादशी तिथि पर करें खिचड़ी का दान और सेवन ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

रामपुर पुलिस ने हवाला का 2 करोड़ रुपये पकड़ा, पुलिस ने मामले को आयकर विभाग को सौंपा,

newsvoxindia

 मैजिक ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार गंभीर रूप हुआ घायल,

newsvoxindia

Leave a Comment