News Vox India
राजनीति

पंचायती चुनावी रंजिश में बुजुर्ग की गोली मारकर  हत्या, बुजुर्ग के भतीजी- भतीजे पर लगा हत्या का आरोप 

पंचायती चुनावी रंजिश में बुजुर्ग की गोली मारकर  हत्या, बुजुर्ग के भतीजी- भतीजे पर लगा हत्या का आरोप 

उत्तर प्रदेश  के ग्रेटर नोएडा में चुनावी रंजिश में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई | घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर  पीएम के लिए भेज दिया है | पीड़ित परिवार ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है | जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के भवोकरा गांव में बाइक सवार बदमाश ने  इंद्रपाल ( 60 ) की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि इंद्रपाल के  बेटे ने  पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था और अपनी चचेरी बहन को भारी मतों से चुनाव में हराया था

घटना के बाद से आरोपी है फरार 

। इंद्रपाल के  बेटे में अपनी चचेरी बहन और उसके भाई पर ही हत्या का आरोप लगाया है।हत्या के बाद से ही दोनो आरोपी फरार चल रहे है। डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि जेवर के भवोकरा गांव में देर रात इंद्रपाल नाम के 60 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या की गई है।मर्तक का बेटा ने हाल में पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था और  चुनाव में अपनी चचेरी बहन को हराया था।मर्तक के परिजनों द्वारा चचेरी बहन पूजा और उसके भाई आकाश पर हत्या का आरोप लगाया गया है।

महिला आरोपी अपने प्रेमी की हत्या के आरोप में जा चुकी है जेल 

डीसीपी ने बताया कि चुनाव से पहले भी इन लोगो मे ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा था जिसको गांव में पँचायत कर खत्म करा दिया गया था लेकिन दोनो परिवार बीसीडी के चुनाव में आमने सामने आ गए और पूजा व दीपक बीडीसी का चुनाव लड़े ।जिसमे दीपक चुनाव जीत गया और पूजा चुनाव हार गई ।उसी को रंजिश मानते हुए उसने इस हत्या की घटना को अंजाम दिलाया गया  ।डीसीपी ने बताया कि पूजा पहले भी अपने प्रेमी की हत्या के मामले में जेल जा चुकी है ।और इस हत्याकांड के पहले ही दोनो भाई बहन गांव को छोड़कर जा चुके है,फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी भाई, बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है | जल्द दोनों भाई बहनों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जायेगा | 

Share this story

Related posts

लाइव ।।अखिलेश यादव जनसभा के लिए बरेली पहुंचे

newsvoxindia

बहेड़ी विधायक सहित पांच लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, यह है मामला,

newsvoxindia

चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक दर्जन घायल

newsvoxindia

Leave a Comment