भगवान स्वरुप राठौर
शीशगढ़।किसान कल्याण समिति की देखरेख में किसानों की कारसेवा से बनाया गया खमरिया बांध अब 15जून को नही काटा जाएगा।अगस्त माह तक किसानों को सिंचाई करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों ने दिए हैं।
आज बुधवार दोपहर करीब 12बजे मुख्य अभियंता शारदा ह्रदय नारायण सिंह,अधीक्षण अभियंता पंचम मण्डल मयंक प्रसाद,अधिशासी अभियंता नहर खण्ड नवीन कुमार, एस डी ओ नरेंद्र सिंह,अवर अभियंता सी पी सिंह ने पूरे स्टाफ के साथ खमरिया बांध पर पहुंच गए।मुख्य अभियंता ने खमरिया बांध के जलाशय में किच्छा बैराज व पंतनगर की नगला बैराज से पानी बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही अपने अधीनिष्ठो को यह भी निर्देश दिया कि 15जून को खमरिया पर बना कच्चा बांध नही काटा जाए।
तथा माह जून,जुलाई ,अगस्त, सितम्बर तक किसानों की फसल की सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर किसान कल्याण समित के अध्यक्ष पूर्व विधायक जयदीप सिंह बरार, वेदप्रकाश कश्यप, चौधरी विजय पाल सिंह, मोहम्मद आसिफ, धूप सिंह, ओमपाल सिंह सतेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।